क्रिकेट की मेधाओं को निखारेगा मेधज ग्रुप, पहली मेधज टी-20 ट्रॉफी कल से
लखनऊ: पावर सेक्टर की एडवाइजरी कंपनी मेधज टेक्नो कांसेप्ट (प्रा0) लिमिटेड ने क्रिकेट की मेधाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आज मेधज स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया| इस अवसर पर नवगठित स्पोर्ट्स क्लब द्वारा पहली मेधज टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी के आयोजन की घोषणा भी की गयी जो 25 दिसम्बर से पार्थ रिपब्लिक, के डी सिंह बाबू और एल डी ए स्टेडियम पर खेली जाएगी |
प्रतियोगिता में मेज़बान मेधज स्पोर्ट्स क्लब के अलावा CAL से रजिस्टर्ड "A" डिवीज़न की टीमें भाग लेंगी जिनमें साउंड इमेजेज, अखिल इंफ़्रा, यूपी टिम्बर, ध्रुव अकादमी, एलडीए कोचिंग सेंटर, इंडियन इलेविन और NER के टीमें शामिल हैं | प्रतियोगिता रंगीन ड्रेस में खेली जाएगी और जीतने वाली टीम को ट्रॉफी के अतिरिक्त 25 हज़ार रूपये का नक़द पुरूस्कार दिया जायेगा, उपविजेता टीम को 15 हज़ार, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़-गेंदबाज़ को साढ़े सात सात हज़ार और मैन ऑफ़ दि टूर्नामेंट को 15 हज़ार का नक़द इनाम दिया जायेगा | इसके अतिरिक्त हर मैन ऑफ़ दि मैच को भी उत्साहवर्धन के लिए 5-5 हज़ार रूपये दिए जायेंगे|
इस अवसर पर ट्रॉफी का अनावरण वरिष्ठ आईएएस और CAL के चेयरमैन श्री नवनीत सहगल द्वारा किया गया | श्री सहगल ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता के आयोजक मेधज ग्रुप के चेयरमैन श्री समीर त्रिपाठी ने क्रिकेट की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए एक शुरुआत की है और हम पूरी उम्मीद करते हैं कि उनका अगला प्रयास काफी बड़ा होगा | श्री सहगल ने कहा कि राजधानी लखनऊ में क्रिकेट मेधाओं को निखारने लिए कारपोरेट जगत को आगे आना चाहिए | उन्होंने इस बात का भी एलान किया कि CAL इस बात का प्रयास कर रही है कि राजधानी में नवनिर्मित इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट के आयोजन हों और हम पूरी आशा करते हैं कि अगले वर्ष आईपीएल के एक दो मैच इकाना में आयोजित हों |
मेधज ग्रुप के चेयरमैन श्री समीर त्रिपाठी ने इस अवसर पर एक वादा किया कि मेधज ग्रुप किसी भी टैलेंटेड खिलाडी को आगे ले जाने में हर तरह की मदद करने को हमेशा तैयार रहेगा| कार्यक्रम में ग्रुप की निदेशक श्रीमती अलका त्रिपाठी , श्री गुंजन त्रिपाठी, हर्षा त्रिपाठी और मेधज स्पोर्ट्स क्लब के कोऑर्डिनेटर रितेश गुप्ता भी मौजूद रहे |