अमारा राजा ने शुरू किया भारत का सबसे बड़ा दोपहिया बैटरी प्लान्ट
अमारा राजा बैटरीज़ लिमिटेड ने आज अमारा राजा ग्रोथ काॅरिडोर, चित्तूर, आन्ध्रप्रदेश में अपने दोपहिया बैटरी प्लान्ट की शुरूआत की है। प्लान्ट का उद्घाटन जाॅनसन कन्ट्रोल्स के चेयरमैन और सीईओ श्री जाॅर्ज आर ओलिवर द्वारा किया गया, यह दोनों कंपनियों के बीच कामयाब संयुक्त उद्यम की एक और ऐतिहासिक उपलब्धि है।
आज शुरू हुई प्लान्ट की पहली प्रावस्था की क्षमता 5 मिलियन युनिट्स की होगी जो 700 करोड़ रु के निवेश के साथ 17 मिलियन युनिट्स तक पहुंच जाएगी। प्लान्ट में कुल 29 मिलियन दोपहिया बैटरियां बनाने की क्षमता होगी। प्लान्ट अपनी कुल क्षमता में 1300 लोगों को रोजगार देगा। यह देश का सबसे आधुनिक प्लान्ट है जिसमें दोपहिया बैटरियों के निर्माण के लिए अडवान्स्ड पंच्ड ग्रिड मेकिंग टेकनोलाॅजी का इस्तेमाल किया जाएगा। यह टेकनोलाॅजी अधिकतम उत्पादकता को सुनिश्चित करते हुए पर्यावरण के अनुकूल विश्वस्तरीय परफोर्मेन्स को सुनिश्चित करती है।
इस मौके पर जाॅनसन कन्ट्रोल्स के चेयरमैन और सीईओ श्री जाॅर्ज आर ओलिवर ,जो अपनी ग्लोबल एण्ड एशिया पेसिफिक लीडरशिप टीम के साथ मौजूद थे, ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि हमारी साझेदारी 20 साल पूरे कर रही है। हमारा कामयाब इतिहास मुझे गर्व का अहसास कराता है। जाॅनसन्स कन्ट्रोल्स और अमारा राजा 1997 में एक दूसरे के साथ जुड़े, हमारा लक्ष्य बिल्कुल साफ थाः देश भर के उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की बैटरियां उपलब्ध कराना। बाज़ार की ज़रूरतों को समझते हुए हमने लगातार इनवोवेशन्स के साथ उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट उत्पाद उपलब्ध कराए, हम अपने लक्ष्यों को हासिल करने में कामयाब हुए हैं। यह आधुनिक प्लान्ट दोनों कंपनियों के बीच एक और ऐतिहासिक यात्रा की शुरूआत है।’’
उद्घाटन समारोह के दौरान अमारा राजा ग्रुप के चेयरमैन श्री रामचन्द्र एन गाला ने कहा, ‘‘यह पहल विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धा के अनुसार हमारी क्षमता बढ़ाने में कारगर होगी। इस प्लान्ट की आधुनिक हाई-स्पीड असेम्बली लाईन दक्षता बढ़ाकर उत्पादकता में बढ़ोतरी लाएगी तथा डिलीवरी टाईम को कम करेगी। जाॅनसन कन्ट्रोल्स ने हमेशा से हमें अत्याधुनिक तकनीकों और आधुनिक उत्पादों के लिए अपना पूरा सहयोग प्रदान किया है।’’