यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने आज शाम 20 आइएएस और 62 आइपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इसके अलावा 26 अपर पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला किया गया हैइनमें ज्यादातर जिलों में तैनात किये गए हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक टी वेंकटेश कमिश्नर लखनऊ बनाए गए हैं। अजय उपाध्याय सचिव एसएडी बने और सुधीर दीक्षित मंडलायुक्त देवीपाटन बने। संजय अग्रवाल को औद्योगिक विकास का अतिरिक्त चार्ज, महेश गुप्ता प्रमुख सचिव आरईएस बने, मणि प्रसाद मिश्रा मंडलायुक्त आजमगढ़, अनीता मेश्राम को प्रतीक्षारत किया गया, मुरली मनोहर लाल सचिव राज्य मानवाधिकार आयोग, आजमगढ़ कमिश्नर राम प्रसाद गोस्वामी प्रतीक्षारत, नीलम एहलावत सचिव संस्कृति, बलकार सिंह प्रतीक्षारत किए गए, राजमणि यादव डीएम अलीगढ़ बने, विजय किरण आनंद डीएम वाराणसी, पुष्पा सिंह डीएम शाहजहांपुर, रमाकांत पांडे विशेष सचिव ग्राम्य विकास, एसएन त्रिपाठी सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद इलाहाबाद, अजय कुमार सिंह विशेष सचिव उच्च शिक्षा, दिग्विजय सिंह विशेष सचिव श्रम, शिव श्याम मिश्रा आरएफसी बरेली, सत्येन्द्र कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जौनपुर बनाए गए हैं।
मंजिल सैनी लखनऊ की नई एसएसपी बनीं, राजेश पांडेय को डीजीपी ऑफिस अटैच किया गया,जोगेंद्र कुमार एसएसपी इलाहाबाद, लव कुमार एसएसपी अलीगढ़, जे रवींद्र गौड़ एसएसपी मेरठ,पूनम एसपी अमरोहा, जय नारायण सिंह आईजी फूड सेल लखनऊ, नवनीत सिकेरा आईजी पीएसी का भी चार्च, अजय आनंद पुलिस कल्याण इलाहाबाद, हरिराम शर्मा आईजी कानून व्यवस्था यूपी, मोहित अग्रवाल आईजी गोरखपुर जोन, उमेश श्रीवास्तव डीआईजी पीएसी वाराणसी, महेश मिश्रा डीआईजी पीएसी मेरठ, धर्मवीर डीआईजी आजमगढ़, केएस इमैनुअल एसएसपी गाजियाबाद, दीपक कुमार एसएसपी मुजफ्फरनगर, रोहन पी कनय एसपी जौनपुर, सुभाष सिंह बघेल एसएसपी एटीएस, शगुन गौतम एसपी रेलवे मुरादाबाद, बालेंद्र भूषण सिंह एसपी एलआईयू इलाहाबाद, शिवशंकर सिंह एसपी होमगार्ड लखनऊ, गोपेशनाथ खन्ना सेनानायक गोरखपुर, रामप्रताप सिंह डीजीपी ऑफिस अटैच, महेंद्र यादव एसपी फायर सर्विस लखनऊ, सतेंद्र कुमार एसपी रेलवे झांसी, अमित वर्मा सेनानायक पीएसी मेरठ, प्रतीप कुमार मिश्रा एसपी ईओडब्ल्यू, वाराणसी रविशंकर छवि पीटीसी मेरठ, प्रमोद कुमार एसपी एलआईयू बरेली, रामपाल एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ, गरिमा सिंह एसपी एलआईयू लखनऊ, अंशुल गुप्ता एसपी एसआईटी लखनऊ, अशोक कुमार एसपी एसीओ लखनऊ, संतोष कुमार सिंह एसपी एटीएस वाराणसी, अमरेंद्र प्रसाद सिंह एसपी एलआईयू वाराणसी, अखिलेश निगम एसपी विजिलेंस लखनऊ, राहुल यादवेंद्रु एसपी एटीसी सीतापुर, कमेश्वरी चंद्रा एसपी सीबीसीआईडी कानपुर, लालराम एसपी विशेष जांच लखनऊ, आरपीएस यादव ३२वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, नागेश्वर सिंह एसपी विजिलेंस लखनऊ,दयानंद मिश्रा एसपी सुरक्षा लखनऊ, विनय कुमार यादव ११वीं वाहिनी सीतापुर , साधना गोस्वामी एसपी रेलवे लखनऊ और उमेश कुमार श्रीवास्तव-एसपी बिजनौर होंगे।