लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई, सहकारिता एवं राजस्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर प्रमुख सचिव सिंचाई दीपक सिंघल ने अपने कार्यालय कक्ष में गोमती रीवर डेवलपमेंट के कराये जा रहे कार्यो की गहन समीक्षा की। सिंघल ने गोमती रीवर डेवलपमेंट करा रही कार्यदायी संस्थाओं एंव इंजीनियरों को कडे़ निर्देश देते हुए कहा कि यदि निर्धारित समय में कार्य नहीं पूरा किया गया को कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके कान्ट्रेक्ट को खत्म कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव का स्पश्ट निर्देश है कि किसी भी कीमत पर कार्य में लापरवाही ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी तथा जो भी दिये गये कार्य को समय से पूरा नहीं करेगा उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
प्रमुख सचिव ने निर्देश दिये कि 15 जून तक काम्पैक्टिंग का काम हर-हाल में पूरा कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि 15 जून के बाद ही वृक्षारोपण एवं ग्रीनरी का काम कराया जायेगा। श्री सिंघल ने बताया कि गोमती रीवर फ्रन्ट पर वृक्षारोपण हेतु वृक्षों का चयन मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं किया जायेगा ।
श्री सिंघल ने कहा कि गोमती रीवर डेवलपमेंट योजना में एक बड़ी पहल करते हुए गोमती नदी में विदेशी कम्पनी को म्यूजिकल फाउन्टेल लगाने की जिम्मेदारी दी जायेगी जो दुबई से भी ज्यादा बेहतर फाउन्टेन लगाने की कोशिश करेगी।