“आप” जारी रखेगी आम आदमी के हितों की लड़ाई: प्रियंका माहेश्वरी
लखनऊ: आम आदमी पार्टी लखनऊ की जिला कार्यकारिणी ने आज सप्रू मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय पर लखनऊ नगर निगम चुनाव की समीक्षा के लिए एक बैठक का आयोजन किया जिसमें पार्टी के सिम्बल पर चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को बुलाया गया और उनसे एक खुली बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति के बारे में चर्चा की गयी |
पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पूर्व पार्षद प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए “आप” लखनऊ की पूर्व मेयर प्रत्याशी प्रियंका माहेश्वरी ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी का उत्तर प्रदेश में पहला चुनाव था और अपने पहले ही चुनाव में हमने अपना दल, भासपा, लोकदल, जदयू जैसी पार्टियों को पीछे छोड़ दिया है और प्रदेश में सिर्फ 12 फीसदी सीटों पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी ने 3 प्रतिशत सीटों पर विजय हासिल की जो आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं |
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को लखनऊ नगर निगम चुनाव में जितने भी वोट मिले उन्हें सकारात्मकता के साथ लेते हुए हमें ये सोचना चाहिए की इतने लोग पार्टी की नीतियों से प्रभावित हुए हैं और लखनऊ में हमारे साथ हैं और हमें इन्ही साथियों को साथ लेकर आगे की लड़ाई लड़नी है और यह देखना है कि भारतीय जनता पार्टी जिन वादों के साथ लखनऊ नगर निगम आई है उसे लागू किया जाए | उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लखनऊ में अपने नए और पुराने साथियों के साथ आम जनता के हक़ की लड़ाई लडती रहेगी | उन्होंने प्रदेश सरकार से उत्तर प्रदेश में बिजली के बढे हुए दामों को वापस लेने की मांग की |
इस बैठक में लखनऊ जिला कार्यकारिणी से जिला सचिव एस.पी.बागी, जिला कोषाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी नजरुल हक़, जिला कार्यकारिणी सदस्य मीरा कुमार, संगीता श्रीवास्तव, डी.सी.राय व बालगोविन्द वर्मा उपस्थित रहे |