लखनऊ। यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष, यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन और बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष श्री विराज सागर दास को भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) के चुनावों में पहली बार आईओए के यूथ कमीशन का चेयरमैन और एसोसिएट उपाध्यक्ष चुना गया है।
दिल्ली में हुए भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) के इन चुनावों में यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव श्री आनन्देश्वर पांडेय कोषाध्यक्ष के पद पर तथा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री अभिजीत सरकार कार्यकारिणी सदस्यों में चुने गए।

इन चुनावों में अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा अध्यक्ष बन गए हैं और अब वह चार साल तक इस पद पर बने रहेंगे। बत्रा के अलावा राजीव मेहता महासचिव पद पर निर्वाचित हुए है।
गुरुवार को हुए चुनाव में बत्रा निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। उन्हें 142 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अनिल खन्ना 13 वोट ही हासिल कर पाए। आनंददेश्वर पांडे कोषाध्यक्ष जबकि आर के आनंद वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए। आर के आनंद को 96 मत पड़े जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जे गहलोत को 35 वोट प्राप्त हुए।
60 वर्षीय बत्रा राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष बनने वाले चुनिंदा प्रशासकों में शामिल हो गए हैं। बत्रा इससे पहले हॉकी इंडिया के अध्यक्ष रह चुके हैं।