मारूति सुजुकी के साथ उ0प्र0 कौशल विकास मिशन का अनुबंध
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत ख्याति प्राप्त औद्योगिक संस्थानों के साथ फ्लेक्सी एम0ओ0यू0 के माध्यम से प्रशिक्षण एवं सेवायोजन की व्यवस्था की जाती है। इसी क्रम में आज यहा ताज होटल में मारूति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड के साथ मिशन द्वारा अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया गया। इसके अन्तर्गत 500 बेरोजगार लोगों को रोजगार प्रदान किए जाने का लक्ष्य है।
राज्यमंत्री, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास प्रो0 अभिषेक मिश्र द्वारा सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग श्री भुवनेश कुमार, मिशन निदेशक, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन श्री सुरेन्द्र सिंह तथा उपाध्यक्ष (प्रशिक्षण प्रकोष्ठ), मे0 मारूति उद्योग श्री मुकेश कुमार गुप्ता, को प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को आॅटोमोबाइल के क्षेत्र में प्रशिक्षण व सेवायोजन प्रदान करने हेतु हस्ताक्षरित किए गये अनुबन्ध पर बधाई देते हुए कहा कि इस अनुबन्ध ने प्रदेश में युवा शक्ति को प्रशिक्षित करने और उन्हें अपना भविष्य स्वयं सँवारने के लिए एक सशक्त कदम बढ़ाया है। कौशल विकास कार्यक्रम की प्रदेश के आर्थिक विकास में अहम भूमिका है और मारूति उद्योग न केवल देश का एक अग्रणी औद्योगिक प्रतिष्ठान है वरन् देश की अपेक्षाआंे व आवश्यकताओं को भी अभिव्यक्त करता है। उन्होंने समारोह में यह भी कहा कि आज आॅटोमोबाइल के क्षेत्र में न केवल मारूति उद्योग के पास सर्वाधिक गुणवत्ता युक्त स्किल सेट है, अपितु प्रशिक्षित युवाओं के लिए सेवायोजन की सर्वाधिक सम्भानायें भी हैं। देश व प्रदेश के दूरस्थ भागों मंें भी मारूति के सेवा केन्द्र व डीलर सेवायें उपलब्ध हैं जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं को सेवायोजित किया जा सकता है आज उत्तर प्रदेश में देश की सर्वाधिक युवाशक्ति उपलब्ध है और कौशल विकास मिशन द्वारा अपने प्रयासों से उन्हें विभिन्न रोजगारपरक व्यवसायों में प्रशिक्षित कर सेवायोजन योग्य बनाने की दिशा में सराहनीय प्रयास किया जा रहा है।
प्रो0 अभिषेक मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि वाहनों के खराब हो जाने की दशा में उनकी मरम्मत की गुणवत्ता युक्त व्यवस्था के अभाव में न केवल समय का अपव्यय होता है अपितु व्यक्ति की उत्पादकता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और अंततः इससे प्रदेश व देश की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित होती है। प्रो0 अभिषेक मिश्र द्वारा यह आशा व्यक्त की गयी कि मारूति उद्योग द्वारा अपने प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से उच्च स्तरीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संचालित किया जाये तथा आधुनिक तकनीकों, वातावरण तथा पाठ्यक्रम से प्रशिक्षित युवा न केवल उच्च वेतन पर अच्छे प्रतिष्ठानों में सेवायोजित हो सकेंगे बल्कि स्वयं भी अपनी उद्यमिता से रोजगार के अवसर सृजित करने में समर्थ हो सकेंगें। अपने उद्बोधन के समापन में प्रो0 मिश्र ने मे0 मारूति उद्योग द्वारा प्रदेश के युवाओं के कौशल विकास हेतु संचालित किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किये जाने का आश्वासन देते हुये तथा उ0प्र0 कौशल विकास मिशन तथा मे0 मारूति उद्योग लि0 के संयुक्त प्रयासों की सफलता की कामना की गयी।
मिशन की प्रगति के सम्बन्ध में बताते हुये मिशन निदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं में विभिन्न पाठ्यक्रमों की माँग को देखते हुये मिशन द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों की संख्या में वृद्धि कर 634 कर दी गयी है। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मिशन के कार्य को प्रमाणित करते हुये यूरोप इण्डियां फाउंडेशन फाॅर एक्सीलेन्स द्वारा उ0प्र0 कौशल विकास मिशन को ’बेस्ट स्टेट इन स्किलिंग’ का पुरस्कार देने घोषणा की गई है।
मारूति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड की ओर से श्री मुकेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष (ट्रेनिंग अकेडमी) ने अनुबन्ध पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर उन्होने बताया कि उ0प्र0 के पँाच औद्योगिक सस्थानों में पहले से ही आॅटोमोबाइल सम्बन्धी प्रशिक्षण उनके द्वारा प्रदान किये जा रहे हैं। मिशन के अन्तर्गत संचालन हेतु आंचलिक प्रशिक्षण केन्द्र, ट्रंासपोर्ट नगर में प्रशिक्षण केन्द्र खोला जाना प्रस्तावित है। उन्होने बताया कि आगामी जुलाई माह से बनारस, सहारनपुर, आजमगढ़ और लालगंज आई0टी0आई0 में मारूति के सहयोग से ड्राईविंग का प्रशिक्षण की शुरूआत होगी।
अनुबन्ध के अनुसार कम्पनी द्वारा ओटोमोटिव रिपेयर सेक्टर के अन्तर्गत बेसिक कार सर्विसेस, ओटोमोटिव सर्विस रिपेयर एडवांस लेवल- 1, 2 व 3 पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। कम्पनी के द्वारा आगामी दो वर्षो में कुल एक हजार (प्रतिवर्ष पांच सौ) लोगों को प्रशिक्षित किया जाना है।