गरिमामय जीवन हमारा मौलिक अधिकार मगर बनाया जा रहा है नरकीय
मानवाधिकार दिवस पर इंदिरा नगर के मैथिलीशरण गुप्त वार्ड में बैठक
लखनऊ: मानवाधिकार दिवस पर इंदिरा नगर के मैथिलीशरण गुप्त वार्ड में बैठक हुई जिसमें स्थानीय लोगों ने अपने जीवन की आम जद्दो-जेहद पर बात रखी. बैठक में लोगों ने कहा कि गरिमामय जीवन हमारा मौलिक अधिकार है लेकिन दिन पर दिन हमारा जीवन नरकीय बनाया जा रहा है सरकारी योजनाओं का आलम यह है कि राशन कार्ड से लेकर पीने के पानी तक में भ्रष्टाचार फैला हुआ है. एक तरफ सरकार बड़ी-बड़ी कंपनियों और अमीरों का क़र्ज़ माफ़ कर दे रही है दूसरी तरफ गरीबों के घरों की बिजली तक काटी जा रही है. शिक्षा के अधिकार का हाल भी इसी तरह का है.
बैठक में मैथिलीशरण वार्ड के लोगों ने कहा कि यहाँ की सबसे बड़ी समस्या सीवर लाइन की है, हमारे घरों में गंदे पानी भर जाते हैं जबकि पूरे देश में स्वच्छता अभियान का फैशन चल रहा है. बैठक में सृजन योगी आदियोग, शकील कुरैशी, अनिल यादव, राजीव यादव ने बात रखी बैठक का संचालन बिरेन्द्र गुप्ता ने किया. बैठक में मोहम्मद साहिल, हशिब, टुन्ना, अवधेश कुमार, नसीम अहमद खान, असगर, इमरान, शांति, महताब बानो, बदरुल निशा कुरैशी, शाजीदा बानो, नेहा गुप्ता, मोनू शर्मा, शाबास, आबाद , निहाल उपस्थित थे.
इस अभियान के तहत आज रामनगर हुसैनाबाद में मानवाधिकार और लोकतान्त्रिक अधिकारों को लेकर जन संवाद किया जायेगा.