नयी दिल्ली: यूपी बोर्ड 10वीं ( हाईस्कूल ) और 12वीं कक्षा ( इंटरमीडिएट ) के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। 10वीं में कुल 87.66 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। लड़कियों ने 91.11 फीसदी के साथ परीक्षा में बाजी मारी है। जबकि 84.22 फीसदी लड़के पास हुए हैं। वहीं, 12वीं में 87.99 विद्यार्थी पास हुए हैं। इसमें 92.48 फीसदी लड़कियों ने तो 84.35 फीसदी लड़कों ने बाजी मारी है।
12वीं में बाराबंकी की आरएलबी कॉलेज की छात्रा साक्षी वर्मा ने 98.20 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं 10वीं में चंदौली रायबरेली की सौम्या पटेल ने 98.67 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है।
10वीं में 95.12% के साथ आजमगढ़ सबसे आगे रहा, जबकि 70.84% के साथ बांदा राज्य में सबसे पीछे रहा है।12वीं में 96.42 फीसदी रिजल्ट के साथ बस्ती सबसे आगे रहा और 76.42 फीसदी रिजल्ट के साथ चंदौली सबसे नीचे रहा।
इससे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ( UPMSP – Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad ) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह सूचना दी थी कि 15 मई, 2016 को 10वीं व 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
आपको बता दें कि इस बार कुल 37,49,977 विद्यार्थियों ने 10वीं और 30,71,892 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। यूपी बोर्ड 2016 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हुई थीं। हाईस्कूल की परीक्षा 15 दिन तक चली थी और 9 मार्च को समाप्त हो गई। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 25 दिन चली थी और 21 मार्च को खत्म हो गई थी। परिषद के सचिव शैल यादव ने 5 मई को बैठक करके परिणाम जारी करने की तारीख घोषित की थी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् हाईस्कूल (10वीं कक्षा) एवं इंटरमीडिएट (12वीं) स्तर की परीक्षाओं को संचालित करने वाली संस्था है। पिछले साल 17 मई को रिजल्ट घोषित किया गया था। हाईस्कूल (10वीं कक्षा) और इंटरमीडिएट (12वीं) दोनों ही परीक्षा परिणामों में छात्राएं, छात्रों से आगे रही थीं। 10वीं कक्षा में 83.74 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी, वहीं 88.34 प्रतिशत छात्राएं परीक्षा में सफल हुई थीं। इंटरमीडिएट में 92.16 लड़कियां पास हुईं और 88.33 फीसदी लड़के पास हुए। लखनऊ की ज्योति राठौर ने 12वीं की परीक्षा में टॉप किया था। वहीं बस्ती के सर्वेश वर्मा हाईस्कूल के टॉपर रहे थे।