तेलंगाना: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 15 लोगों की मौत
हैदराबाद: तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में एक सड़क हादसे में महाराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाले एक परिवार के 15 सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में पांच महिलाएं और सात बच्चे भी शामिल हैं।
आदिलाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक तरुण जोशी ने फोन पर बताया कि हादसा जिले के भाइन्सा बाहरी क्षेत्र में कल करीब आधी रात को उस समय हुआ जब बजरी से भरा एक तेज रफ्तार टिपर 18 लोगों को ले जा रहे एक ऑटो से टकरा गया ।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 14 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। टक्कर के बाद टिपर वाहन ऑटो के ऊपर गिर पड़ा। हादसे में घायल तीन अन्य लोगों को उपचार के लिए पास के निजामाबाद जिले ले जाया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे की चपेट में आए लोग ऑटो में सवार होकर एक मंदिर जा रहे थे। भाइन्सा ग्रामीण पुलिस थाने के क्षेत्र निरीक्षक विनोद रेड्डी ने कहा, ‘‘मृतकों में पांच महिलाएं और सात बच्चे भी शामिल हैं।’’ उन्होंने बताया कि ये लोग महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के भोकार मंडल के रहने वाले थे और वे निजामाबाद में ईंट भट्टे पर काम करते थे।