फिच ने घटाया भारत का GDP ग्रोथ रेट अनुमान
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत का विकास अनुमान घटा दिया है. एजेंसी ने सोमवार को कहा कि दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ अनुमान से काफी कम प्रतीत होता है.
एजेंसी ने 2017-18 में भारत का विकास दर अनुमान 6.9% से घटाकर 6.7% कर दिया है. इसके अलावा फिच ने साल 2019 में विकास दर 7.4 की जगह 7.3 रहने की उम्मीद जताई है.
इससे पहले अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की ग्रोथ रेटिंग सुधारी थी. मूडीज ने 13 साल बाद भारत की रेटिंग सुधारी थी. एजेंसी ने वित्त वर्ष 2018 में जीडीपी ग्रोथ 6.7 फीसदी और वित्त वर्ष 2019 में 7.5 फीसदी रहने की संभावना जताई थी.
मूडीज के अनुसार वित्त वर्ष 2020 के बाद ग्रोथ की रफ्तार में तेज बढ़त संभव है. एजेंसी ने बताया था कि भारत की ग्रोथ उभरते देशों में सबसे अधिक रहेगी.