समीर ने जीता हृदय चेस क्लब-चिल्ड्रन विंटर चेस चैलेंज का खिताब
लखनऊ। दूसरी वरीय समीर ने हृदय चेस क्लब-ब्लैक एंड व्हाइट चिल्ड्रन विंटर चेस चैलेंज टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च वरीय स्कंद त्रिपाठी को हराते हुए खिताब पर कब्जा किया।
होटल क्लार्क अवध में आयोजित टूर्नामेंट में समीर ने सर्वाधिक सात अंक जुटाए। वहीं स्कंद त्रिपाठी छह अंक के साथ उपविजेता रहे।
समीर ने काले मोहरों से खेलते हुए स्कंद को काफी चौकाया तथा प्रतिद्वंद्वी की गलतियों का फायदा उठाते हुए खिताब पर कब्जा किया। वहीं तीसरी वरीय हर्षित अमरनानी व वसुंधरा के समान पांच-पांच अंक थे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते हर्षित तीसरे व वसुंधरा चौथे स्थान पर रहे। हर्षित ने जहां शीर्ष खिलाडिय़ों के खिलाफ मुकाबले गंवाए थे जबकि वसुंधरा को समीर व माधव ने मात दी।
वहीं बालक अंडर-20 श्रेणी में माधव नाथ खन्ना पांच अंक के साथ विजेता रहे। इस वर्ग में उदयन पांडे उपविजेता रहे। चैंपियनशिप के अन्य परिणामों में बालक अंडर-13 में आदर्श पाल पहले व निखार सक्सेना दूसरे, बालक अंडर-11 श्रेणी में एनाथ अब्दुल्लाह पहले व अणर्व अग्रवाल दूसरे, बालक अंडर-10 में शिवांश टंडन पहले व व्योम आहूजा दूसरे तथा बालक अंडर-9 में अथर्व रस्तोगी पहले व आर्यमान जैन दूसरे स्थान पर रहे।
बालिका श्रेणी में अंडर-20 वर्ग में जेस्फिका लोबो विजेता व अनन्या द्विवेदी उपविजेता, अंडर-13 में हिम्मिका अमरनानी विजेता व अद्रिका मिश्रा उपविजेता तथा अंडर-9 श्रेणी में सानवी अग्रवाल विजेता व प्रिशा गर्ग उपविजेता रहीं। अंडर-13 श्रेणी में निकिता सूरी व अंडर-11 श्रेणी में कौमुदी जैन विजेता रहीें।
समापन समारोह में हृदय चेस क्लब के संस्थापक व इंडो क्रोएशियन बिनजेस फोरम फाउंडेशन के अध्यक्ष कैप्टन शैलेश तिवारी ने पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शतरंज खेलने से जीवन के उतार-चढ़ाव से जूझने की शक्ति मिलती है। उन्होंने परिणामों को खेल भावना से लेने की सलाह दी।