पद्मावती विवाद: भंसाली को मिला सलमान का साथ
'पद्मावती' से जुड़े विवाद में अब सलमान खान ने भी अपनी राय जाहिर की है. उनका कहना है कि भंसाली की फिल्म में कुछ गलत नहीं होता. भंसाली हमेशा से अच्छी फिल्में बनाते रहे हैं.
सलमान 'हम दिल दे चुने सनम' में संजय लीला भंसाली के साथ काम कर चुके हैं. न्यूज 18 इंडिया से खास बातचीत में सलमान ने कहा है कि सेंसर बोर्ड को इस पूरे मामले में दखल देना चाहिए. बिना फिल्म देखे किसी को कोई फैसला करने का हक नहीं है.
बता दें कि पिछले काफी दिनों से फिल्म 'पद्मावती' को लेकर विवाद चल रहा है. फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती का रोल निभा रही हैं. उनके अलावा फिल्म में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी हैं.
रणवीर फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का रोल निभाते नजर आएंगे. खबरें आईं थी कि फिल्म में पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच इंटीमेट सीन फिल्माए जा रहे हैं जिसका यह कहकर विरोध किया जा रहा है कि फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है.
हालांकि बीते दिनों एक वीडियो जारी कर फिल्म के निर्देशक भंसाली ने साफ किया है कि फिल्म में खिल्जी और पद्मावती के बीच कोई भी दृश्य नहीं है. फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होने वाली है.