हिमाचल विधानसभा चुनाव में अब तक का सबसे भारी मतदान
नई दिल्ली: कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 68 सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। निवार्चन आयोग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शाम पांच बजे तक 74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में यह सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत है।
उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक हुआ मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। सक्सेना ने कहा कि शाम पांच बजे मतदान खत्म होने तक 74 प्रतिशत मतदान हुआ था। लगभग 500 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारें लगी हुयी थीं इसलिये मतदान का स्तर बढ़ना तय है।
सक्सेना ने कहा कि राज्य में हुये मतदान के दौरान कहीं से भी किसी भी तरह की हिंसा या अप्रिय घटना की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी है। उन्होंने इसे शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिये आयोग द्वारा किये गये पुख्ता इंतजामों का परिणाम बताया।