गुजरात सीएम की कंपनी ने व्यापार में किया हेरफेर, सेबी ने लगाया 15 लाख का जुर्माना
नई दिल्ली: गुजरात चुनाव से पहले बीजेपी के मौजूदा सीएम विजय रुपाणी को एक बड़ा झटका लगा है। सेबी ने रुपाणी की हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) सहित 22 संस्थाओं और व्यक्तियों को कंपनी सारंग केमिकल्स में ‘व्यापार में हेरफेर’ का दोषी ठहराया है। सेबी को अपनी जांच में पता चला कि ये 22 निकाय एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और उन पर कुल 6.9 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार सेबी ने अपने आदेश में कहा, ‘जिन इकाइयों को नोटिस भेजे गए हैं, उन्होंने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एक दूसरे के साथ बड़ी मात्रा में शेयर का कारोबार शुरू कर दिया। जब दूसरे निवेशकों ने इस छद्म कारोबार से आकर्षित होकर कारोबार शुरू किया तो समूह की कुछ इकाइयों ने बढ़ी हुई कीमतों पर शेयरों की बिक्री शुरू कर दी। इस तरह का कारोबार व्यवहार स्पष्टï रूप से अनुचित उद्देश्य दर्शाता है।’
रुपाणी के एचयूएफ से 15 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है। तीन अन्य व्यक्तियों को 70-70 लाख रुपये या उससे ज्यादा रकम भरनी होगी। सेबी का कहना है कि जुर्माने की राशि ‘उल्लंघन के अनुरूप’ ही है। इन 22 नामों में दो ब्रोकर हैं, जिनके जरिये कारोबार किया गया था। उन दोनों से 8-8 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। कथित हेरफेर भरे सौदे जनवरी, 2011 से जून, 2011 के बीच किए गए थे।