कथक गुरु अर्जुन मिश्र की पुण्यतिथि पर असीमबंधु का नृत्य
कथक संग्रहालय में 22 को सजेगी महफिल
लखनऊ। लखनऊ घराने के विख्यात नर्तक गुरु अर्जुन मिश्र की तीसरी पुण्यतिथि पर रविवार 22 अक्टूबर को शाम छह बजे से कालका-बिन्दादीन महाराज की ड्योढ़ी गुईन रोड अमीनाबाद स्थित कथक संग्रहालय में कल्चरल क्वेस्ट और ज्वाइन हैण्ड्स फाउण्डेशन की ओर से कथक की महफिल सजेगी।
सारे दुनिया में कथक के तीर्थ के तौर पर पहचान रखने वाली इस ड्योढ़ी में श्रद्धांजलि स्वरूप सज रही इस महफिल में कोलकाता के विख्यात कथक नर्तक असीमबंधु भट्टाचार्य नृत्य का प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही अर्जुन मिश्र श्रद्धांजलि समारोह में उनकी शिष्याओं सुरभि सिंह, मनीषा मिश्रा, ईशा रतन, मीशा रतन के संग ही गायक धर्मनाथ मिश्र, उस्ताद गुलशन भारती, तबलानवाज विकास मिश्र व अन्य कलाकार व कलाप्रेमी भाग लेंगे। कल्चरल क्वेस्ट की सुरभि सिंह ने बताया कि कार्यक्रम पंडित अर्जुन मिश्र के कोई भी शिष्य-शिष्या को प्रदर्शन के लिए खुला निमंत्रण है।