विनय कटियार ने ताज महल को हिन्दू मंदिर बताया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल को लेकर जारी विवाद में ताजा नाम बीजेपी सांसद विनय कटियार का जुड़ गया है। कटियार ने दावा किया है कि आगरा में स्थित ताजमह हिन्दू मंदिर को तोड़कर बनाया गया था। विनय कटियार ने कहा, “मुगलों ने हमारे देव स्थानों को तोड़ने का काम किया। ताजमहल हिन्दू मंदिर है, वहाँ देवी-देवताओं के सारे चिह्न हैं। वहाँ ऊपर से पानी टपकता है जो शिव लिंग पर टपकता था, उस शिव लिंग को हटाके वहाँ मज़ार बना दी।” इससे पहले उत्तर प्रदेश के सरधना के विधायक संगीत सोम ने ताजमहल को “भारतीय संस्कृति पर धब्बा” बता दिया था।
बीजेपी विधायक के बयान पर विपक्ष ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने बीजेपी नेता को चुनौती देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को लाल किले से झंडा फहराना छोड़ देना चाहिए। गीतकार जावेद अख्तर ने संगीत सोम को छठवीं कक्षा की किताब पढ़ने की सलाह दी। वहीं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने संगीत सोम के बयान से किनारा करते हुए उसे एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल बताया। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “ये महत्व नहीं रखता कि इसका किसने और किन कारणों से निर्माण कराया। यह भारतीय मजदूरों के खून और पसीने से बनाया गया है।”