गुजरात चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं करना संदेह पैदा करता : कांग्रेस
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत किया है और कहा है कि पोलिंग और वोटों की गिनती में अभी काफी समय है।
उनहोंने कहा है कि गुजरात विधानसभा के चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं करना संदेह पैदा करता है। कांग्रेस सांसद और व हिमाचल प्रदेश पार्टी प्रभारी सचिव रंजीता रंजन ने पत्रकारों को बताया कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव के लिए पार्टी तैयार है और जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि हिमाचल के साथ ही आज गुजरात चुनाव का भी घोषणा कर देना चाहिए था। लेकिन ऐसा नही हुआ जिससे संदेह पैदा हो रहा है। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि आने वाले दिनों में गुजरात सरकार जनता को गुमराह करने के लिए कुछ लुभावने चीजों की घोषणा करेगी. जोकि संदेह पैदा करता है।
बता दें कि पार्टी ने पहले ही मुख्यमंत्री का चेहरा तय कर लिया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री के पद के लिए कई उम्मीदवार हैं, वहां पोलिंग और वोटों की गिनती में एक महिना दस दिन का लंबा समय बाक़ी है।