उद्धव ने भाजपा को दे डाली महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव कराने की चुनौती
मुम्बई : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की फड़नवीस सरकार को इस्तीफा देने और राज्य में मध्यावधि चुनाव कराने की चुनौती दी है । भाजपा को चुनौती दे रही शिवसेना महाराष्ट्र में सरकार में भी शामिल है।
उद्धव ने एक रैली कहा, मैं आपको चुनौती देता हूं कि सरकार से इस्तीफा दीजिए और फिर से चुनाव कराइए। हम आपको शिवसेना की ताकत दिखाएंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने पहली बार रविवार को वडनगर का दौरा किया जो उनका गृह नगर भी है। मोदी ने अपने स्कूल का भी दौरा किया। उद्धव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे पर भी चुटकी ली। उन्होंने पूछा, आज टीवी पर खबर देख रहा था। प्रधानमंत्री को गुजरात चुनाव का प्रचार करते देखा जहां दो महीने बाद होने वाले हैं। आज अचानक उन्हें अपना स्कूल कैसे याद आ गया? क्या उन्हें पहले स्कूल जाने का मन नहीं हुआ। चुनावों से पहले क्यों?