आईडीएफसी एएमसी ने लॉन्च किया एआई से संचालित अनूठा इक्विटी पोर्टफोलियो
भारत के सबसे बड़े एसेट प्रबंधकों में से एक आईडीएफसी एएमसी ने आईडीएफसी नियो इक्विटी पोर्टफोलियो की शुरुआत की है। यह एक अनूठी पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस (पीएमएस) है जो आर्टिफिशियल इंटैलीजेंस (एआई) और बिग डेटा एनालिसिस से संचालित होती है।
यह पोर्टफोलियो स्टॉक के अवसरों की पहचान करने के लिए सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध कई पारंपरिक और गैर-पारंपरिक स्रोतों से डेटा का विश्लेषण करेगा। डेटा जनरेशन में जबरदस्त वृद्धि के बाद अब कई अन्य गतिविधियों पर नजर रखने की सुविधा उपलब्ध है, जैसे- माल और शिपिंग मूवमेंट, मांग का बेहतर अनुमान लगाने के लिए ट्रैफिक पैटर्न, ग्राहकों के व्यवहार पर नजर रखने के लिए मॉल्स में ग्राहकों की आवक-जावक, सोशल मीडिया से जुड़ी भावनाएं, क्रेडिट कार्ड के जरिए खर्च करने की प्रवृत्ति इत्यादि। इन तमाम गतिविधियों का अध्ययन फंड प्रबंधन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
आईडीएफसी एएमसी के सीईओ श्री विशाल कपूर कहते हैं, ‘भारतीय निवेशकों के लिए इक्विटी फंड मैनेजमेंट के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटैलीजेंस (एआई) तकनीक का इस्तेमाल करना एक अग्रणी पहल है। दुनियाभर में एआई-आधारित पोर्टफोलियो तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं क्योंकि डाटा-संचालित विश्लेषिकी का इस्तेमाल पोर्टफोलियो के प्रदर्शन को बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। व्यापार के बारे में एक फंड मैनेजर की समझ एक उच्च वैज्ञानिक, डेटा चालित निवेश प्रक्रिया के साथ मिलने से दोनों तरीकों से इसका फायदा मिलता है।’