एलफिंस्टन हादसा: मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देगा रेल मंत्रालय
मुंबई: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मुंबई के एलफिंस्टन स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर आज सुबह भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजन को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय के साथ ही महाराष्ट्र सरकार प्रत्येक मृतक के परिजन को अनुग्रह राशि के तौर पर पांच-पांच लाख रुपये देगी.
गोयल ने कहा, 'राज्य सरकार ने मृतकों के परिजन को पांच लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. इतनी ही रकम रेल मंत्रालय ने देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि घटना में गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50000 रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने उपनगर ट्रेन नेटवर्क में सभी एफओबी की पूरी 'सुरक्षा और क्षमता' जांच कराने की घोषणा की.