रोहिंग्या महिलाओं से रेप के लिए म्यांमार सेना दोषी: संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र ने म्यांमार से बांग्लादेश जाने वाले रोहिंग्या शरणार्थियों के साथ म्यांमार सेना के कथित रूप से बलात्कार की ख़बरों पर हैरानी ज़ाहिर की है। शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की अंतर्राष्ट्रीय संगठन के निदेशक विलियम लेसी स्विंग ने दावा किया है कि म्यांमार की सेना रोहिंग्या शरणार्थियों की महिलाओं और लड़कियों के साथ बलात्कार करने के लिए दोषी है।
हालांकि म्यांमार सरकार ने स्विंग के दावों को ख़ारिज कर दिया है साथ ही अंतरराष्ट्रीय जांच कराने से भी मना कर दिया है। संगठन ने एक बयान में कहा है कि 25 अगस्त से अबतक 4 लाख 80 हजार रोहिंग्या शरणार्थी बांग्लादेश के कोक्स बाजार पहुंचे हैं। बयान में कहा गया है कि आईओएम के डॉक्टरों ने ऐसे दर्जनों महिलाओं का इलाज किया है जो अगस्त में बलात्कार की शिकार हुई हैं। लेकिन यह वास्तविक संख्या का एक छोटा सा हिस्सा है।