ओडिशा में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 16 डिब्बे
नई दिल्ली: आये दिन ये सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला ओड़िशा से देखने को मिला है। जहाँ के नरगुंडी स्टेशन के पास भी आज सुबह 4 बजे एक मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
खबर के मुताबिक, इस हादसे में किसी के भी आहत होने की कोई खबर नहीं आई है। लेकिन इससे रेल ट्रैफिक बाधित हो गया है। रेलवे अधिकारी घटना का जायजा लेने स्टेशन पर पहुंचे।
पिछले कुछ दिनों में लगातार हो रहे रेल हादसों के बाद पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस्तीफे की पेशकश की थी। सुरेश प्रभु के रेलमंत्री पद छोड़े जाने के बाद मोदी कैबिनेट में हुए विस्तार के बाद पीयूष गोयल को रेल मंत्री बनाया गया था।
गौरतलब है कि लगातार एक के बाद एक हो रही रेल दुर्घटनाओं के बीच रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि ट्रेनों की सेफ्टी से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। यह हो सकता है कि ट्रेन लेट हो जाए या उसे रद्द करना पड़े, लेकिन सेफ्टी को किसी तरह से भी नजरंदाज नहीं किया जाएगा।
लेकिन इसके बावजूद रेल हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी कल ही इलाहाबाद के पास गाँव में एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनों के एक साथ जाने की खबर सामने आई थी।