डा. एम के सिंह ने संभाली BHU के नए चीफ प्रॉक्टर की ज़िम्मेदारी
वाराणसी: बीएचयू के चीफ प्राक्टर का दायित्व बुधवार को बीएचयू के छात्र अधिष्ठाता डा. एमके सिंह ने संभाल लिया। प्राक्टोरियल र्बोड में दोपहर दो बजे पूर्व चीफ प्राक्टर प्रो. ओएन सिंह ने चार्ज हैंडओवर कर डा. सिंह का स्वागत किया।
ज्ञात हो कि प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के प्रो ओंकार नाथ सिंह ने मंगलवार की देर रात मुख्य आरक्षाधिकारी पद से इस्तीफा दे दिया था। कुलपति ने अगले आदेश तक मुख्य आरक्षाधिकारी पद का दायित्व प्रो महेन्द्र कुमार सिंह को दिया है। डा. सिंह बीएचयू छात्र अधिष्ठाता का भी निर्वहन करेंगे। गौरतलब है कि प्रो एमके सिंह चिकित्सा विज्ञान संस्थान, नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष है।
इस बीच, कुलपति ने विश्वविद्यालय की छात्रा के साथ 21 सितम्बर को हुई छेड़खानी की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि छात्रा मेरी व विश्वविद्यालय की बेटी है। इस घटना के दोषी सभी लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।
उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। छात्रावासों में रहने वाली छात्राओं की सुरक्षा सम्बन्धी एवं अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए एक डेडिकेटेड हेल्पलाइन नम्बर स्थापित किया जायेगा।