कीर्ति के बजाय मुझसे पूछताछ क्यों नहीं करती CBI: चिदंबरम
नई दिल्ली: एयरसेल मैक्सिस डील मामले में कार्ति चिदंबरम पर सीबीआई की कार्रवाई को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्ति के पिता पी चिदंबरम ने ट्वीट के जरिए सवाल उठाए हैं। चिदंबरम ने सीबीआई पर कार्ति को परेशान करने का आरोप लगाया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट के जरिए कहा कि एयरसेल मैक्सिस डील केस में FIPB ने अनुशंसा की थी और मैने उसे अप्रूव किया था। सीबीआई को मुझसे पूछताछ करनी चाहिए वो कार्ति चिदंबरम को परेशान न करें।
चिदंबरम ने ये भी कहा कि सीबीआई इस मामले को लेकर गलत जानकारी फैला रही है। एरसेल मैक्सिस के मामले में एफआईपीबी के अधिकारियों ने सीबीआई के सामने बयान दर्ज कराए हैं, जो कि सही हैं।
इससे पहले गुरुवार को कार्ति चिदंबरम ने एयरसेल मैक्सिस मामले में सीबीआई के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है। सीबीआई ने 2006 में एयरसेल मैक्सिस में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को हरी झंडी दिए जाने के मामले में उन्हें बृहस्पतिवार को पूछताछ के लिए बुलाया था।