मासूम प्रद्युम्न की हत्या: स्कूल के बाहर प्रदर्शनकारी अभिवावकों पर पुलिस का लाठीचार्ज
नई दिल्ली: गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के बच्चे प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश है. स्कूल के बाहर रविवार को भी प्रदर्शन जारी है. गुस्साए पैरेंट्स और आम लोगों ने स्कूल के पास स्थित एक शराब दुकान को आग के हवाले कर दिया.
स्कूल के बाहर सैकड़ों लोग जमा हैं, भीड़ को हटाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है. जवान सुबह से ही लोगों से शांति की अपील कर रहे थे.
प्रदर्शनकारियों में स्थानीय नागरिक और रायन इंटरनेशनल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावक शामिल हैं. उन्हें स्कूल के मेन गेट से दूर हटाने की कोशिश में लोगों और पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई. लेकिन जब लोग हटने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
गुस्साए लोगों का कहना है कि घटना भले ही रायन स्कूल में हुई पर यह कहानी देशभर के प्राइवेट स्कूलों की है. लोगों की मांग है कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.