लखनऊ मेट्रो की यात्रा को और सुविधाजनक बनाएगा HDFC बैंक
बैंक को-ब्रांडेड प्रीपेड कार्ड, पेमेंट गेटवे और प्वाइंट-ऑफ-सेल मशीन उपलब्ध करायेगा
लखनऊ: लखनऊ मेट्रो यात्रा को और सुविधाजनक बनाने के लिए एचडीएफसी बैंक ने आज लखनऊ मेट्रो के साथ हाथ मिलाया है | इसके तहत बैंक मेट्रो यात्रियों को संपूर्ण डिजिटल बैंकिंग समाधान उपलब्ध करायेगा। साझेदारी के तहत बैंक लखनऊ मेट्रो के यात्रियों के लिए डिजिटल पेमेंट के तरीकों से टोकन खरीदने, प्रीपेड गो स्मार्ट कार्ड रिलोड करने की सुविधा लखनऊ मेट्रो के स्टेशनों और इसकी वेबसाइट पर मुहैया करायेगा। एचडीएफसी बैंक द्वारा जारी गो स्मार्ट कार्ड इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को आकर्षक छूट भी मिलेगी।
लखनऊ मेट्रो के यात्री अब इसके वेबसाइट से तेज और सुविधाजनक तरीके से किसी भी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करते हुए टोकन की खरीदारी और प्रीपेड गो स्मार्ट कार्ड रिलोड कर सकेंगे। इसके अलावा लखनऊ मेट्रो के स्टेशनों पर लगी एचडीएफसी बैंक की प्वाइंट ऑफ सेल मशीनों से भी टोकन खरीदे जा सकेंगे। लखनऊ में अपने तरह की इस अद्वितीय पहल से टोकन खरीदने में लगने वाला समय बचेगा। इसके अलावा लोगों को अपने घरों या कार्यालयों से भी टोकन खरीदने और प्रीपेड गो स्मार्ट कार्ड रिलोड करने की सुविधा उपलब्ध होगी।
लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख – उत्तर प्रदेश कुमार संजीव ने कहा, “लखनऊ मेट्रो के यात्रियों को अपनी डिजिटल सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए इसके साथ साझेदारी कर एचडीएफसी बैंक गौरवान्वित है। चूँकि लोगों के जीवन में भाग-दौड़ और व्यस्तता अधिक है और उन्हें हर समय हर स्थान पर बैंकिंग सेवाओं तक पहुँच की सुविधा की आवश्यकता है, ऐसे में एचडीएफसी बैंक के डिजिटल पेमेंट के समाधान लखनऊ मेट्रो के यात्रियों को सहूलियत मुहैया करायेंगे।”
लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा, “एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी कर हम उत्साहित हैं। मेट्रो यात्रियों के लिए भुगतान व्यवस्था के विकास की राह में यह बड़ा कदम है। एचडीएफसी बैंक की डिजिटल सुविधाओं के साथ सभी बैंकों के ग्राहक मेट्रो टोकन और प्रीपेड कार्ड खरीद सकेंगे और सुविधाजनक रूप से नकदरहित (कैशलेस) तरीका अपना सकेंगे।”