तौक़ीर सिद्दीक़ी

लखनऊ: विजुअल्स (फिल्म, टीवी शो) में अपनी खूबसूरती और अदाकारी का लोहा मनवाने के बाद मशहूर अभिनेत्री नेहा धूपिया ने ऑडियो की दुनिया में भी धूम मचा रखी है | भारत की प्रमुख आॅडियो स्ट्रीमिंग सर्विस सावन के साथ भारत के सबसे बड़े सेलिब्रिटी आॅडियो टाॅक शो ‘नो फिल्टर नेहा’ के पहले कामयाब सीज़न के बाद दूसरे सीजन में भी नेहा काफी शोहरत बटोर रही हैं। लखनवी खानों की शौक़ीन नेहा इस शो के बारे में बात करने के लिये आज नवाबों के शहर-लखनऊ में पत्रकारों के बीच अपने नए कार्यक्षेत्र के अनुभव साझा कर रही थीं |

पत्रकारों से बात करते हुये शो की producer और होस्ट नेहा धूपिया ने बताया कि आॅडियो शो ‘नो फिल्टर नेहा’ सीजन 2 को इस साल 27 जुलाई को लाॅन्च किया गया था। इस शो के पहले मेहमान वरूण धवन बने और उन्होंने शो की धमाकेदार शुरूआत की। इसके बाद रणवीर सिंह ने इस शो को और मजेदार बनाया। उन्होंने इसमें अपने कुछ सीक्रेट्स शेयर किये। उसके बाद हमने इम्तियाज़ अली, परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जिंदगी के अनछुये पहलुओं के बारे में सुना। हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा के साथ लाॅन्च किया गया एपिसोड मंगलवार को एप्प पर लाइव हुआ। ‘नो फिल्टर नेहा’ में हमारी पंसदीदा हस्तियों के सबसे अनफिल्टर्ड पहलू को भी दिखाया जायेगा। इनमें सानिया मिर्जा, विद्या बालन, सनी लियोनी और ऋषि कपूर से लेकर फरहान अख्तर शामिल हैं।

नेहा धूपिया ने बताया, ‘नो फिल्टर नेहा’ का सीज़न 1 काफी सफल रहा था। हम वनप्लस द्वारा प्रायोजित सीज़न 2 के साथ वापस लौट रहे हैं और यह सीजन पहले से अधिक बेहतर, मनोरंजक और निराला है । बिग गर्ल प्रोडक्शन्स और सावन ने इस सीज़न के लिये एक अद्भुत लाइन-अप तैयार की है और मुझे लोगों को इसे सुनाने का बेसब्री से इंतजार है।‘‘ नेहा धूपिया और सावन द्वारा पिछले साल निर्मित प्रीमियर सीज़न में करण जौहर, करीना कपूर खान, रणबीर कपूर और अन्य जैसी चर्चित हस्तियां शामिल हुई थीं। इन सभी ने श्रोताओं को अपनी जिंदगी के अनफिल्टर्ड किस्सों को सुनाया था। पहले सीज़न में इस आॅडियो शो को बहुत अधिक सफलता मिली थी और यह देश में सबसे अधिक स्ट्रीम किया गया सेलिब्रिटी चैट शो बन गया।

लखनऊ के मशहूर टुंडे कबाब की शौक़ीन नेहा धूपिया ने लखनवी खानों यहाँ की तहज़ीब, लोगों की सौम्यता की दिल खोलकर तारीफ की | नेहा ने माना कि यह शहर पहले से बहुत साफ़ सुथरा हो गया है| नेहा धूपिया को लखनऊ के लोगों से एक शिकायत भी है कि यहाँ के लोग गाड़ी के हॉर्न बहुत बजाते हैं तब भी जब ट्रैफिक भी ज़्यादा नहीं होता |