बलात्कारी बाबा के लिए 4208 लोगों ने की थी पद्म पुरस्कार की सिफारिश
नई दिल्ली: बलात्कार के मामले में 20 साल के कारावास की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पद्म पुरस्कार देने के लिये 2017 में 4200 से अधिक लोगों ने उसके नाम की सिफारिश की, जबकि स्वयंभू बाबा ने इस सम्मान के लिये पांच बार खुद से अपने नाम का प्रस्ताव दिया. पद्म पुरस्कार 2017 के लिये सिफारिशों या नामित किये जाने वाले लोगों की सूची के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय को 18768 आवेदन मिले.
मिले दस्तावेज के अनुसार सर्वाधिक 4208 सिफारिशें विवादास्पद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को तीन पद्म पुरस्कारों में से कोई भी प्रदान करने के लिये मिलीं. इनमें से दो सिफारिशें हरियाणा के हिसार से 'सेंटगॉर्ज विलियम सोनेट' और 'इंडिया सेंटगॉर्ज' से भी मिलीं. सभी सिफारिशें 'संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसां' के नाम की थी.
उसे 'रॉकस्टार बाबा' और 'गुरु आफ ब्लिंग' के नाम से भी जाना जाता है. लगभग सभी सिफारिशें हरियाणा के सिरसा से आई थीं, जहां डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय है.