मदरसों के बच्चे भी मुख्यधारा से जुड़ सके: बलदेव ओलख
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर जनसमस्याओं का निराकरण राज्यमंत्री बलदेव ओलख ने किया। जन सुनवाई में मा0 मंत्री जी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूराम निषाद एवं प्रदेश मंत्री शंकर गिरी जनसमस्याओं के निराकरण में मौजूद रहे। श्री ओलख ने आज जन सहयोग केन्द्र पर लगभग 100 समस्याओं के शिकायती पत्र आये जिसमें लगभग 75 समस्याओं का निस्तारण टेलीफोन एवं पत्र के माध्यम से किया गया।
पत्रकारों द्वारा मदरसों पर पूछे गये सवाल का जबाब देते हुए राज्यमंत्री बलदेव ओलख ने कहा कि हमने 18 अगस्त को पोर्टल जारी किया था, मदरसों की जानकारी के लिए कि मदरसों को बेहतर कैसे बनाया जाये और उसके बारे में सही सही जानकारी कैसे प्राप्त हो, आज तक जो भी सरकारें रही वो लूट-खसोट करती रही है सरकार की तरफ से जो भी पैसा मदरसों को जाता है वो कहां जाता है और उस पैसा का क्या होता है इसके बारे में कभी विचार नहीं किया।
श्री ओलख ने कहा कि योगी सरकार एक पारदर्शी सरकार है जब हमारी सरकार मदरसों को सैलरी देती है, छात्रवृत्ति देती है तो हम चाहते है कि सरकार के पैसे का सही उपयोग होना चाहिए इएलिए हमने पार्टल के जारिये सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिये मदरसों से ये जानकारियां जुटाई जा रही है।
हिन्दी हमारी मातृ भाषा हैं, 90 प्रतिशत लोग उर्दू नहीं जानते है इसलिए हम चाहते है कि उर्दू के साथ मदरसों के नाम हिन्दी में भी लिखा जाना चाहिए जिससे अधिक से अधिक लोग के संज्ञान में आ सके। मदरसों के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उनकों बेहतर शिक्षा देने के लिए जिससें मदरसों के बच्चे भी मुख्यधारा में जुड़ सके।