कल से बाज़ार में दिखने लगेगा 200 रुपए का नोट
नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) देश में पहली बार 200 रुपये के नए नोट बाजार में उतारने जा रही है। आरबीआई ने नए नोट का लुक जारी कर दिया है। नए नोट का रंग ब्राइट येलो है। इसके पीछे सांची स्तूप का प्रतिकृति उकेरी गई है। शुक्रवार (25 अगस्त) से यह नोट रिजर्व बैंक के कुछ चुनिंदा शाखाओं और कुछ अन्य बैंकों के चुनिंदा शाखाओं में उपलब्ध होंगे। यह नोट भी महात्मा गांधी सीरीज के ही हैं। इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।
बता दें कि नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 रुपये के नये नोट जारी किये थे। अब लोगों की सुविधा के लिए रिजर्व बैंक 200 रुपये के नए नोट जारी कर रहा है। इससे पहले आरबीआई ने 50 रुपये के नोट जारी करने की घोषणा की थी। गौरतलब है कि सरकार जाली नोटों पर जबर्दस्त कार्रवाई करना चाहती है। इसी लिहाज से ये कदम उठाये जा रहे हैं। रिजर्व बैंक बाजार में नोटों की कमी नहीं हो इसके लिए 50 करोड़ नोटों को एक साथ उतारने की योजना बना रहा है।