आईएएस अशोक खेमका का गोल्डन जुबली ट्रांसफर
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े करोड़ों रुपये के जमीन सौदे की गड़बड़ियों का पर्दाफाश करने वाले आईएएस अशोक खेमका ने तबादलों का अर्धशतक लगा लिया है.
मनोहरलाल सरकार ने एक बार फिर उनकी बदली कर दी है. उनका 26 साल में 50 बार ट्रांसफर हो चुका है. उन्हें साइंस एंड टेक्नॉलोजी से हटाकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है.
खेमका जिस भी विभाग में गए वहां पर घोटाले उजागर किए. अपनी इसी कार्यशैली के कारण वह हमेशा सत्ता के निशाने पर रहे हैं. उनका नाम सबसे ज्यादा तबादलों की मार झेलने वाले अधिकारियों में गिना जाता है.
उनकी गिनती ऐसे नौकरशाहों में होती है जो नेताओं की कठपुतली नहीं हैं. जो नियम कानून के आगे किसी की नहीं चलने देते.