एचसीबीएल बैंक आधार व गैर आधार भुगतान के लिए अधिकृत
लखनऊ, फरवरी, उत्तर प्रदेश के तेजी से बढ़ते नगरीय सहकारी बैंक एचसीबीएल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड को रसोई गैस की सब्सिटी के भुगतान के लिए अधिकृत कर दिया गया है। अब आधार कार्ड धारकों व गैर आधार कार्ड धारकों को रसोई गैस सब्सिडी उनके एचसीबीएल खाते में सीधे प्राप्त हो सकेगी। एचसीबीएल बैंक को भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने डायरेक्ट बैंक कैश ट्रांसफर के लिए अधिमान्य कर दिया है। इस आशय का पत्र जारी होने के बाद एचसीबीएल के खाताधारक आधार कार्ड होने व न होने दोनो ही दशाओं में रसोई गैस सब्सिडी पा सकेगें।
गौर तलब है कि एचसीबीएल बैंक ने हाल ही में बड़े पैमाने पर अभियान चला कर जन साधारण के आधार कार्ड बनवाए थे। बैंक ने अपनी सभी शाखाओं पर आधार कार्ड शिविर लगा कर लोगों को उक्त सुविधा उपलब्ध करायी थी।
एचसीबीएल बैंक के सीईओ श्री पवन कपूर के मुताबिक यह पहला ऐसा अर्बन सहकारी बैंक है जिसे उत्तर प्रदेश में यह सुविधा दी गयी है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार की इस सुविधा से एचसीबीएल बैंक के खाताधारक लाभान्वित हो सकेंगे।