क़तर से छिन सकती है 2022 के फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी
दोहा: ब्रिटेन के पूर्व मंत्री John Whittingdale ने चेतावनी दी है कि QATAR में भ्रष्टाचार के आरोप साबित होने के मामले में 2022 के फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी दोहा से वापस ली जा सकती है।
ब्रिटिश अखबार टेलीग्राफ ने Whittingdale के हवाले से बताया है कि अगर इस बात की पुष्टि हो गई कि क़तर ने विश्व कप की मेजबानी मेरिट पर हासिल नहीं की तो मेजबानी का मुकाबला एक बार फिर दोहराया जाएगा।
दोहा में पांच साल बाद विश्व कप की मेजबानी के लिए भरपूर तैयारी जारी है लेकिन साथ ही उसे भ्रष्टाचार के आरोपों का भी सामना करना पड़ रहा है जो अंतरराष्ट्रीय जांच के परिणामों में साबित हो गए तो क़तर इस सुनहरे अवसर से वंचित किया जा सकता है।
ब्रिटेन में रूढ़िवादी सांसद John Whittingdale के अनुसार इस मामले में भ्रष्टाचार दिन प्रतिदिन स्पष्ट होता जा रहा है।
ब्रिटिश संसद में संस्कृति, सूचना और खेल समिति के प्रमुख डेमियन कॉलिन ने एक बयान में कहा था कि अगर यह साबित हो गया कि दोहा ने विश्व कप की मेजबानी पाने के लिए रिश्वत दी तो क़तर को विश्व कप की मेजबानी के अधिकार से हाथ धोने पड़ेंगे।