‘जागरूकता संदेश’ का विमोचन
लखनऊ। सामाजिक एकजुटता एवं क्षेत्रीय विकास के लिये जागरुकता फैलाने के लिए लखनऊ जनविकास महासभा की जन सामान्य में वितरित की जाने वाली जागरूकता संदेश का विमोचन आज यहा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने किया। इस अवसर पर लखनऊ जनविकास महासभा के संरक्षक डॉक्टर अगम दयाल, अध्यक्ष एस के बाजपेयी, महामंत्री श्रीराम तिवारी सदस्य अरविंद शुक्ला एवं स्मारिका के लेखक एवं प्रकाशक पंकज तिवारी मौजूद रहे। इस अवसर पर पंकज तिवारी ने कहा कि आज समाज में किसी भी क्षेत्रीय विकास हेतु सामाजिक विकास हेतु सामाजिक एकजुटता का होना बहुत आवश्यक है इस विचार को ध्यान में रखते हुए जागरूकता संदेश का प्रकाशन एवं निशुल्क वितरण 2013 में शुरू किया गया था इसका मुख्य उद्देश्य ना केवल क्षेत्रीय स्तर पर जन विकास एवं कल्याण का कार्य करने वाली गैर सरकारी संस्थाओं एवं समाजसेवियों को एकजुट करना है बल्कि संबंधित क्षेत्र के हर व्यक्ति को सड़क सीवर बिजली पानी इत्यादि की समस्याओं के प्रति जागरूक कर उन समस्याओं के निराकरण हेतु उनकी सहभागिता के लिए भी प्रेरित करना है तिवारी ने कहा की इसकी शुरुआत जानकीपुरम विस्तार से की गई थी और वहां पर सामाजिक एकजुटता के काफी सकारात्मक परिणाम आए हैं और क्षेत्र का विकास भी काफी तेजी से होता है अब जागरूकता संदेश को हर क्षेत्र में समाजसेवियों एवं जन कल्याण संस्थाओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाकर उनको सामाजिक एकजुटता एवं क्षेत्रीय विकास के प्रति जागरुक किया जाएगा जागरूकता संदेश के विमोचन के पश्चात बीजेपी के प्रदेश मंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने जागरूकता संदेश स्मारिका की तारीफ करते हुए कहा की जिस प्रकार से जागरूकता संदेश लोगों के प्रति सकारात्मक भूमिका अदा कर रहा है उससे ना केवल सामाजिक एकजुटता को बल मिल रहा है बल्कि लोग अपने क्षेत्र के विकास के प्रति भी जागरुक हो रहे हैं इसके लिए उन्होंने जागरूकता संदेश की पूरी टीम को बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीदी इस अवसर पर संरक्षक डॉक्टर अगम दयाल अध्यक्ष एसके बाजपेयी जी महामंत्री श्रीराम तिवारी जी एवं अरविंद शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किए