अवैध हथियार मामले में सलमान को मिली बेल
नई दिल्ली: अवैध हथियार मामले में सलमान खान जोधपुर कोर्ट ने हाजिर हुए. महज तीन मिनट में उन्होंने बेल बॉन्ड पर दस्तखत किए और लौट गए. बात दें, सलमान खान को व्यक्तिगत तौर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायालय जोधपुर ग्रामीण में शुक्रवार को जरूर हाजिर होना था. इस केस में सलमान को बरी किए जाने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को राज्य सरकार ने चुनौती दी है. अब अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को होनी है.
दरअसल, 1998 में सलमान खान पर जोधपुर में अवैध तरीके से हथियार रखने और उनसे शिकार करने का मामला दर्ज किया गया था. सलमान पर फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार करने और गैर लाइसेंसी हथियारों का इस्तेमाल करने का आरोप है. ट्रायल कोर्ट ने इसी साल जनवरी में उन्हें बरी कर दिया था. इसके बाद राज्य सरकार ने सेशन्स कोर्ट में इस फैसले को चुनौती दी थी.
फिलहाल सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही 'टाइगर जिंदा है' सफल फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. इसमें सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ केंद्रीय भूमिका में हैं. बता दें कि सलमान इससे पहले फिल्म 'वीर' और 'प्यार किया तो डरना क्या' में घुड़सवारी करते हुए नजर आ चुके हैं.