सैमसंग इंडिया ने अपने ‘सैमसंग स्‍टार स्‍कॉलर’ कार्यक्रम के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) के वर्तमान बैच के 150 छात्रों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है। ऐसा करने से छात्रों को प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्तियों की संख्‍या बढ़कर 300 हो गई है। 2 लाख रुपए की सालाना छात्रवृत्ति जेएनवी के उत्‍कृष्‍ट छात्रों को प्रदान की जाएगी, जो इस साल भारत में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान (आईआईटी) या राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान (एनआईटी) के लिए चयनित हुए हैं।

सैमसंग ने ‘स्‍टार स्‍कॉलर’ कार्यक्रम की शुरुआत 2016 में की थी, जहां 150 छात्रों को उनके उच्‍च अध्‍ययन के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की गई थी। इन छात्रों को अब उनके दूसरे वर्ष के पाठ्यक्रम के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

सैमसंग इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट, सीएसआर, श्री दीपक भारद्वाज ने कहा, ‘2016 में ‘सैमसंग स्‍टार स्‍कॉलर’ कार्यक्रम के पहले संस्‍करण की सफलता के बाद, सैमसंग इंडिया इस साल 150 नई छात्रवृत्तियां दे रहा है। इसका उद्देश्‍य ग्रामीण पृष्‍ठभूमि के छात्रों के लिए उत्‍कृष्‍ट शैक्षणिक श्रेष्‍ठता को बढ़ावा देने के ज़रिये भारत के युवाओं का उज्जवल भविष्य तैयार करने का है। हम उन लोगों का समर्थन करना चाहते हैं जो योग्‍य हैं और देश के शीर्ष कॉलेजों में अध्‍ययन करने का सपना देखते हैं।’

छात्रवृत्ति प्राप्‍तकर्ताओं को मदद के लिए पांच सालों तक हर साल 2 लाख रुपए की वित्‍तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिनमें उनके शैक्षिक व्यय का महत्वपूर्ण हिस्सा कवर हो जाएगा और शैक्षिक व्यय में ट्यूशन, छात्रावास और भोजनालय का खर्च भी शामिल है। इस साल ‘सैमसंग स्‍टार स्‍कॉलर’ कार्यक्रम के लिए 150 छात्रों का चयन बी.टेक/ ड्यूअल डिग्री (बी.टेक + एम.टेक) के लिए संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में छात्र की रैंकिंग के आधार पर किया जाएगा।