लखनऊ: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के लखनऊ दौरे का आज आखिरी दिन है। मीडिया को संबोधित करते हुए शाह ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पर तीन साल में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा। यूपीए सरकार तो घपले और घोटालों की सरकार है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के सवाल पर शाह ने कहा कि कोर्ट के फैसले या संवाद से ही मंदिर बनेगा।

उन्होंने आगे कहा, 'बीजेपी जनता और गरीबों के विकास के लिए काम करती है। बीजेपी ने 13 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई है।' शाह ने दावा किया कि बिहार और गुजरात की वजह साल 2019 का चुनाव भी हम ही जीतेंगे। रविवार को उन्होंने योगी आदित्यनाथ और बाकी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भोजन भी किया। शनिवार को लखनऊ में सहयोगी दलों अपना दल व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मंत्रियों से भी मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने उनकी बातें सुनी और समाधान का भरोसा दिलाया। अमित शाह से अपना दल एस की संरक्षक व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल समेत कई अन्य पदाधिकारी ने मुलाकात की। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद शर्मा ने बताया कि 45 मिनट चली बैठक में अनुप्रिया पटेल ने शाह को अपने विधायकों को होने वाली समस्याओं के बारे बताया।

शाह ने पार्टी के नौ विधायकों की समस्या जानने व उनका निस्तारण करने के लिए आज बुलाया है। दूसरी ओर सुहेलदेव भासपा के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री होते हुए भी उनके क्षेत्र की समस्याएं दूर नहीं हो रहीं। निचले क्षेत्र के अधिकारी भी गंभीर नहीं है। उन्होंने पिछड़े वर्ग के 27 फीसदी कोटे में से 15 फीसदी अति पिछड़ों के लिए अलग किए जाने और अनुसूचित जाति जनजाति का कोटे से अति दलितों का कोटा अलग किए जाने और अपनी पार्टी के लिए भवन की मांग की।