सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार से पूछा सवाल

नई दिल्ली : भोपाल जेल ब्रेक मामले में आठ सिमी कार्यकर्ताओं के एनकाउंटर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर सवाल पूछा है कि क्यों ने मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए? राज्य और केंद्र सरकार को चार हफ्ते के भीतर सवाल का जवाब देने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि मध्य प्रदेश पुलिस ने दावा किया था कि भोपाल के सेंट्रल जेल में बंद सिमी के आठ कार्यकर्ता कथित तौर पर दिवाली की रात को जेल ब्रेक कर फरार हुए थे. बाद में पुलिस ने सभी को जेल के पास एक गांव में एनकाउंटर में मार गिराया था.

वहीं, मारे गए कार्यकर्ताओं के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी नृशंस हत्या की है. परिजनों की याचिका पर ही सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि क्यों न मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी जाए.