नई दिल्ली: लोकसभा में हंगामा जारी है. लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने आज कांग्रेस के पांच सांसदों को 5 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया. इन सांसदों पर अध्यक्ष की ओर कागज फाड़कर उछालने का आरोप है. इन पांच सांसदों में गौरव गोगोई, अधीर रंजन चौधरी, एमके राघवन, सुष्मिता देब और के सुरेश शामिल हैं. ये सांसद भीड़ की हिंसा पर काम रोको प्रस्ताव लाना चाहते थे. दरअसल, सांसदों ने आज मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर हंगामा किया. जब कांग्रेस के कई सांसदों ने लोकसभा स्पीकर के समक्ष कागज उछाले तो अनंत कुमार ने कहा कि कांग्रेस सांसदों के द्वारा इस तरह की हरकत शर्मनाक है. इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी मौजूद थे. स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि देखना चाहती हूं कि सांसद कितनी अनुशासन हीनता कर सकते हैं, देश भी इनके बर्ताव को देख रहा है. इन सभी सांसदों पर संसद की कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप था.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि भीड़ के हमले से हत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.पीएम ने तीन बार इस मुद्दे पर बोला लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ. जब तक कदम नहीं उठाए जाएंगे, ये घटनाएं नहीं रुकेंगी.

आज लोकसभा में बोफोर्स का मुद्दा भी उठाया गया, जिसे लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वे (बीजेपी) काफी लंबे समय से इस मुद्दे को उठा रहे हैं. अगले 30 सालों तक उन्हें यह मुद्दा उठाने दो.