PoK को अमेरिका ने बताया आजाद कश्मीर
भारत ने जताया कड़ा विरोध
नई दिल्ली: अमेरिका की एक रिपोर्ट में पाक अधिकृत कश्मीर को आजाद जम्मू कश्मीर लिखे जाने पर भारत ने कडी आपत्ति जताई है। भारत ने इस बावत अमेरिका से विरोध जताया है। 19 जुलाई को जारी अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट की रिपोर्ट “कंट्री रिपोर्ट ऑन टेररिज्म 2016 ” में पाक अधिकृत कश्मीर को आजाद जम्मू कश्मीर कहा गया है, हालांकि रिपोर्ट में इस बात को भी लिखा गया है कि इस इलाके का इस्तेमाल आतंकी भारत के आतंकी गतिविधियों को चलाने के लिए करते हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक इस रिपोर्ट के जारी होने के बाद भारत ने अमेरिकी प्रशासन से विरोध जताया है। भारत के विरोध के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने इस बात को स्वीकार किया कि अमेरिका के जम्मू-कश्मीर के विवरण में विसंगति रही है लेकिन अमेरिका का कहना है जम्मू कश्मीर को लेकर उसकी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘‘कश्मीर को लेकर हमारी नीति में बदलाव नहीं आया है। कश्मीर से संबंधित चर्चाओं की गति, गुंजाइश तथा चरित्र का निर्धारण दोनों संबद्ध देश करेंगे लेकिन हम करीबी संबंधों के विकास के लिए भारत एवं पाकिस्तान द्वारा उठाए जाने वाले सभी सकारात्मक कदमों का समर्थन करते हैं।’’