शिमला: बस खाई में गिरी, 30 की मौत
शिमला के रामपुर में बस खाई में गिर गई है। इस हादसे में कम से कम 30 लोगों की मौत की आशंका है। रामपुर इलाका शिमला से 125 किमी दूर स्थित है। बताया जा रहा है बस किन्नौर से सोलन जा रही थी, जिसमें करीब 60 लोग सवार थे। घटना के बाद राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक शिमला के रामपुर के पास एक प्राइवेट बस के सतलुज नदी में गिरने से 30 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में कई लोग घायल भी हुए है, जिन्हें खनेरी अस्पताल ले जाया गया है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हिमाचल में भूंकप के झटके: बता दें कि एक दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश के चंबा इलाके में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। इस इलाके में मई महीने में भी लगातार तीन दिनों तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। स्थानीय मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया, “शाम 7.18 बजे रिक्टर पैमाना पर 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।” हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा घाटी में 1905 में सबसे अधिक विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें 20,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे।