गोरखपुर: पेट्रोल की जगह पानी, मचा बवाल पेट्रोल पंप सील
गोरखपुर: गोरखपुर के एक पेट्रोल पम्प पर गुरुवार को उस वक्त बवाल मच गया जब कुछ उपभोक्ताओं ने पम्प से पेट्रोल की बजाए गाडि़यों में पानी भरे जाने की शिकायत की। दुर्गाबाड़ी के पास इस पेट्रोल पम्प के बारे में ऐसी सूचना आई तो शहर में तेजी से फैली। देखते ही देखते पम्प पर उपभोक्ताओं की भीड़ जमा हो गई। गई उपभोक्ताओं ने प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल निकलवाया और पेट्रोल पम्प मालिक पर ठगी करने का आरोप लगाने लगे। उधर पेट्रोल पम्प पर मौजूद कर्मचारियों का कहना था कि उन्होंने पम्प में कोई मिलावट नहीं की।
कर्मचारियों ने आशंका जताई कि बारिश का पानी टंकी में घुस जाने के चलते ऐसा हुआ होगा। बहरहाल, सचाई चाहे जो हो मौके पर पहुंची पुलिस ने उपभोक्ताओं का गुस्सा देखते हुए पेट्रोल पम्प मैनेजन को हिरासत में ले लिया। लोगों के गुस्से को देखते हुए थोड़ी देर बाद पेट्रोल पम्प कर्मचारी मौके से फरार हो गए। इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने पेट्रोल पम्प को सील कर दिया है। इंडियन ऑयल और जिलापूर्ति विभाग ने मामले की विस्तार से जांच कर दूध का दूध, पानी का पानी करने की बात कही है।