लखनऊ: उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद की चरखारी विधानसभा के बीजेपी विधायक ब्रजभूषण उर्फ गुड्डू राजपूत ने अल्पसंख्यकों को लेकर विवादित बयान दिया है. इस बयान के सामने आने से मुस्लिम समाज में खासी नाराजगी है. फेसबुक पर दिए गए लाइव बयान में कहा गया है कि हिंदुस्तान मुस्लिमों का देश नहीं है, सौ करोड़ हिन्दू चाह लेंगे तो 20 करोड़ मुसलमानों को भगा देंगे. यही नहीं मुसलमानों को उनके तीर्थ मक्का-मदीना भी नहीं जाने दिया जाएगा.

अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकी हमले के बाद अब जनप्रतिनिधियों के विवाद बोल शुरू हो गए हैं. ऐसे विवादित बोल जिससे न केवल बवाल खड़ा हो गया है बल्कि जनप्रतिनिधि के ऐसे बोल सुनकर आम जनता हैरत में है. माहौल को खराब करने वाला ये बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. मामला बुंदेलखंड के महोबा जनपद का है.

चरखारी विधानसभा से बीजेपी विधायक ब्रजभूषण उर्फ गुड्डू राजपूत ने फेसबुक पर अपलोड किए लाइव वीडियो में अल्पसंख्यकों, खासकर मुसलमानों को ठेस पहुंचाने वाला विवादित बयान दिया. इस बयान में बीजेपी विधायक एक जनप्रतिनिधि होने की मर्यादा तक को लांघ गए. उन्होंने अपने विवादित बोल पर कहा कि 'हिन्दुस्तान हिन्दुओं का देश है, अल्पसंख्यकों का देश नहीं है, यदि हम 100 करोड़ हिन्दू चाह लें तो 20 करोड़ मुसलमानों को देश से भगा सकते है!'

बीजेपी विधायक यहीं पर नहीं रुके और उन्होंने राम मंदिर मुद्दे को भी गर्म करते हुए कहा कि इस देश में राम मंदिर बनाया जाएगा. सौ करोड़ हिन्दू मंदिर बनाएंगे और यदि मुस्लिम मंदिर बनाने में रुकावट पैदा करेंगे तो मुसलमानों को भी मक्का-मदीना नहीं जाने दिया जाएगा. मुसलमानों को मक्का-मदीना जाने से रोका जाएगा.

उन्होंने कहा कि मुस्लिम हिन्दुओं के काम में बाधा पहुंचाते हैं. मुसलमानों को हज जाने से रोका जाए. हज की सब्सिडी भी ख़त्म होनी चाहिए. इनके आरक्षण को रोका जाना चाहिए. मुस्लमान अब अल्पसंखयक नहीं है, मगर इन्हें आरक्षण का लाभ प्राप्त हो रहा है. बीजेपी विधायक के इस बोल से महोबा के अल्पसंख्यकों में खासा आक्रोश है और वो नारजगी जता रहे हैं. योगी के इस विधायक के विवादित बयान पर राजनीति गरमाने लगी है, विरोधी इस मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष पर हमलावर रुख अपना चुके हैं.

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने योगी के विधायक के विवादित बोल पर कहा कि अगर सत्ताधारी दल के नेता इस तरह की बात करते हैं तो जवाबदेही पीएम और पार्टी अध्यक्ष की बनती है. उन्होंने कहा कि गौरक्षकों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. अगर नेता ने ऐसा बयान दिया है तो उन्हें दल से निकाल देना चाहिए.