हिस्सेदारी को लेकर जन जागरण अभियान चलाएगा महासभा

लखनऊ: पिछड़ा समाज महासभा ने पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों आदिवासियों को न्यायपालिका कार्यपालिका विधायिका मेलेट्री पैरा मिलेट्री निजी क्षेत्र बहुराष्ट्रीय कम्पनियों, कृषि भूमि भवनों में हिस्सेदारी दिलाने के लिए जन जागरण अभियान 1 अगस्त 2017 से चलाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक व सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां जारी एक संयुक्त वक्तव्य में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एहसानुल हक मलिक व राष्ट्रीय महासचिव शिवनारायण कुशवाहा ने दी।

नेता द्वय ने भाजपा0 पर आरोप लगाया है कि देश के मूल निवासी को कुल राष्ट्रीय सम्पत्ति व सत्ता में हिस्सेदारी न मिले उसके लिए धर्म का सहारा लेकर देश में उथल-पुथल मचा रखा है। और आने वाले समय में इसके नतीजे देश के लिए घातक होंगे, देश का समाजिक ढांचा विखर जाएगा। और देश आर्थिक रूप से गुलाम हो जाएगा। जैसाकि देश में आर्थिक स्थिति लगातार बद से बदतर हो रही है। यदि ऐसा ही रहा तो दुनिया के देश भारत से दूरी ही नहीं बनाएंगे बल्कि निवेश भी नहीं करेंगे। उचित होगा जैसाकि भाजपा0 ने नारा दिया था कि ‘सब का साथ सब का विकास’ लेकिन ठीक उसका उलटा हो जहा है वंचितों का विनाश।

नेता द्वय ने सभी वंचित समाज से अपील की है कि वह एक जुट होकर कुल राष्ट्रीय व सत्ता में हिस्सेदारी के लिए सड़कों पर उतरें तभी हिस्सेदारी मिल पाएगी।