लखनऊ। प्रतिभाओं को सम्मानित करने का हर समाज का दायित्व होता है। क्योंकि यह सम्मान ही उन मेधावियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा और हौंसला देता है। लखनऊ में यूपी बोर्ड की 10वीं टॉपर समेत तेजस्वी विश्वकर्मा समेत 10वीं और 12वीं के विश्वकर्मा समाज के 40 मेधावियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रमुख व यूपी सरकार के पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा मुख्य अतिथि रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि यूपी बोर्ड के इतिहास में हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप कर तेजस्वी विश्वकर्मा ने विश्वकर्मा समाज की प्रथम बेटी होने का गौरव प्राप्त किया है। तेजस्वी ने विश्वकर्मा समाज को सम्मानित किया है, ऐसे में समाज का उत्तर दायित्व बनता है कि वह तेजस्वी को सम्मानित करे।

रविवार को लखनऊ के उद्यान भवन सभागार में हो रहे कार्यक्रम में राम आसरे विश्वकर्मा ने अपने छात्र जीवन को याद कर कहा कि कभी मैंने यूपी टॉप करने का सपना संजोया था, पर नहीं कर सका। आज तेजस्वी का सम्मान करके मैं अपने उस सपने को पूरा होने जैसा महसूस कर रहा हूं।

लखनऊ के उद्यान भवन सभागार में विश्वकर्मा समाज की हाई स्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि ये प्रतिभाएं भविष्य में बड़े पदों पर जाकर समाज का नाम पूरे देश में रोशन करेंगी। राम आसरे विश्वकर्मा ने आगे कहा कि विश्वकर्मा समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, परन्तु उपयुक्त माहौल और सुविधाएं न मिलने के कारण आगे बढ़ने का मौका नहीं मिला। आज तक जो लोग भी बढ़े हैं, वह अपने संघर्ष और योग्यता के बल पर आगे बढ़े हैं। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा इन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में हर संभव प्रयास करेगी।

इन मेधावियों को किया गया सम्मानित—

सम्मान के क्रम में हाईस्कूल में तेजस्वी विश्वकर्मा (10वीं यूपी टॉपर), अदिति शर्मा, दीक्षा शर्मा, सचिन शर्मा, इशिता शर्मा, आदर्श विश्वकर्मा, अमन विश्वकर्मा, सुब्रत शर्मा, सेजल शर्मा, अमन विश्वकर्मा, नीशू विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, प्रदुम्न विश्वकर्मा, आर्य शर्मा, अर्पित शर्मा, सोनी देवी, छवि विश्वकर्मा, कृतिका धीमान, देवाशीष शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, ऊषा विश्वकर्मा, रानी विश्वकर्मा, शिवानी वर्मा, ज्योति वर्मा, रुन्झा विश्वकर्मा, वंदना शर्मा, अल्पना विश्वकर्मा, पायल वर्मा तथा इण्टरमीडिएट में प्रतिष्ठा विश्वकर्मा, जय शर्मा, रिचा शर्मा, हिमांशु विश्वकर्मा, विवेक शर्मा, श्वेता शर्मा, अंशुल शर्मा, काजल शर्मा, माही शर्मा, रिया विश्वकर्मा, तन्या वर्मा, राधा विश्वकर्मा, आकाश विश्वकर्मा, अंकित विश्वकर्मा का सम्मान किया गया। इसके साथ ही विशेष प्रतिभा सम्मान के क्रम में डॉ. अनुरंजन विश्वकर्मा, डॉ. मोनी शर्मा, हेमलता शर्मा, डॉ. राम सिंगार विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, अनुराधा विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अच्छेलाल विश्वकर्मा, महासचिव राकेश विश्वकर्मा, राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष भगवान राम फौजी, युवा प्रदेश अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, परशुराम विश्वकर्मा, राम भजन शर्मा, सुनील विश्वकर्मा, हरेन्द्र विश्वकर्मा, राम अवतार विश्वकर्मा, आशुतोष विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, पवन झा, प्रेमनाथ विश्वकर्मा ने सम्मान समारोह को सम्बोधित किया।

सम्मान समारोह में सुनील पांचाल (राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी अ​भा. विश्वकर्मा पांचाल महासभा), पवन शर्मा लेक्चरर, डा. शिवस्वरूप विश्वकर्मा, मधुराज विश्वकर्मा, भारत शर्मा, रंजीत शर्मा, शिवकुमार विश्वकर्मा, राहुल शर्मा, प्रवीन विश्वकर्मा, श्यामजी विश्वकर्मा, विरेन्द्र विश्वकर्मा, विश्वनाथ विश्वकर्मा, राम चरित्र चवश्वकर्मा, इं. राम सुंदर विश्वकर्मा, डा. ओपी विश्वकर्मा, सूरजबली विश्वकर्मा, राम प्रवेश मौर्या, गोपाल विश्वकर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।