राज्य में बढ़ेगे उद्योग, होगा विकास: मनीष शुक्ला
लखनऊ: उत्तर प्रदेश भाजपा योगी सरकार में राज्य के विकास को लेकर नई उद्योग नीति, अधिकारियों की लापरवाही और विभिन्न घटनाओं में सलिप्त अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई व जबावदेही तय किए जाने को लेकर उठाए जा रहे कदमो को राज्य के लिए हितकर बता रही है। प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने गुरूवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य की पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार में उद्योग के मामले में उ0प्र0 पिछड़ता गया। अब योगी सरकार राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बिजली दरो में व्यवाहारिक बनाने सहित कई ठोस कदम उठा रही है।
भाजपा प्रवक्ता श्री शुक्ला ने कहा कि योगी सरकार उ0प्र0 को एक निर्यात केन्द्र बनाने की तैयारी कर रही है। नई औद्योगिक नीति के तहत इसका प्रावधान किया गया है। निर्यात होने वाली वस्तुओं पर राज्य सरकार छूट देकर उद्योग को बढ़ाने पर जोर दे रही है ताकि राज्य का समुचित विकास हो सके। कृषि उत्पादकता बढ़ाने के साथ-साथ पशुपालन, दुग्ध उत्पादन व बागवानी के उन्नत तकनीक के सहारे किसानों का आय दोगुनी करने के लिए कार्य हो रहा है।
मुख्यमंत्री राज्य के कई धार्मिक स्थलों को पर्यटन के रूप में विकसित करेेंगे। श्री शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गढ़मुक्तेश्वर को हरिद्वार के तर्ज पर विकसित करने को कहा है। अयोध्या, काशी, मथुरा, इलाहाबाद जैसे धार्मिक स्थलों को 24 घंटे बिजली सप्लाई से वहां पर्यटकों को आवागमन बढ़ेगा। इससे स्थानीय लोंगों को रोजगार मिलेगा।
पूर्ववर्ती सपा की अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि अखिलेश सरकार में पैसों की बंदर बांट की गई सरकार, संगठन और परिवार में उ0प्र0 की जनता के धन की बंदरबांट करने को लेकर लड़ाई हुई। लेकिन योगी सरकार राज्य के विकास के लिए और यहां की जनता को त्वरित लाभ प्रदान पर ही केन्द्रित है। 100 दिन की सरकार में राज्य के 91 जरूरतमंदों को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक मदद की है। इसके तहत बिना किसी भेदभाव के पूरब से लेकर पश्चिम तक जिलों के जरूरतमंद लोगों को एक करोड़ 19 लाख 30 हजार रूपये की मिले।