गुजरात में 75000 व्यापारियों का भाजपा से इस्तीफ़ा
नई दिल्ली: पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में 75000 व्यापारियों ने भाजपा से नाराज होते हुए इस्तीफा दे दिया है। जोकि बीजेपी के लिए एक बहुत बुरा सन्देश हैं। बीजेपी के लिए ये चुनाव जीतना काफी मुश्किलों भरा सफर हो सकता है। गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। लेकिन गुजरात में मौजूदा हालात बीजेपी के खिलाफ ही बने हुए हैं।
जीएसटी के विरोध में इतनी बड़ी संख्या में व्यापारियों का नाराज होना और इस्तीफा देना भाजपा के लिए इसलिए भी चिंता का विषय होना चाहिए क्योंकि व्यापारी ही उनका प्रमुख वोट बैंक है।
इससे पहले गुजरात में सूरत के कपड़ा व्यापारी जीएसटी के विरोध में सड़क पर उतर आये थे और उन्होंने वहां सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसके अलावा एक साड़ी कारोबारी ने एंटी जीएसटी साड़ी की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।
कपड़ा व्यापारी संगठनों के विरोध के बाद अगर यह आक्रोश फैलता हुआ समूचे व्यापारी वर्ग में आ गया है। जिससे गुजरात में बीजेपी की भारी शिकस्त मिल सकती है।