लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि जीएसटी लागू करने का फैसला ऐतिहासिक और शानदार है, इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और टैक्स प्रणाली बेहतर होगी। श्री त्रिपाठी ने कहा कि दुनिया के तमाम देशों में पहले से ही लागू जीएसटी लागू करके प्रधानमत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लौह पुरूष सरदार पटेल जी के रास्ते पर चलते हुए पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है। इससे एक राष्ट्र एक कर की अवधारणा धरातल पर उतरी है और आजादी के बाद पहली बार पूरे देश में एक टैक्स सिस्टम लागू हुआ है। देश के लोगों को इसका बड़ा फायदा मिलेगा। खासतौर पर उनको भी जो कई राज्यों में कारोबार करते हैं।

प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि अलग अलग राज्यों में टैक्स की दरें अलग होने के चलते ना सिर्फ कारोबारियों को दिक्कत होती थी बल्कि एक ही देश में अलग अलग तरह के कर होने का भी एक नकारात्मक संदेश दुनिया भर में जाता था। दुनिया के तमाम देशों में जीएसटी लागू होने की प्रक्रिया पहले से ही पूरी हो चुकी है। वहां काफी वक्त से जीएसटी लागू है और आम लोग उसका लाभ भी ले रहे हैं। जबकि भारत में ये कानून पिछले 17 सालों से अटका पड़ा था और इसके चलते देश में लोगों को कई तरह के टैक्स देने पड़ रहे थे। ऐसे में प्रधामनंत्री जी ने साहसिक कदम उठाकर ये कानून लागू करने का फैसला लिया है जो सराहनीय है। अब जीएसटी लागू होने के बाद पूरे देश में सिर्फ एक टैक्स लागू होगा।

श्री त्रिपाठी ने कहा कि आम व्यापारियों और छोटे कारोबारियों को इस कानून से काफी फायदा मिलेगा। साल भर में बीस लाख तक का कारोबार करने वाले कारोबारियों को कोई टैक्स नहीं देना होगा जबकि एक राज्य में 75 लाख तक का कारोबार करने वाले कारोबारियों को महज एक फीसदी टैक्स देना होगा। कोई टैक्स ना देने के बाद भी बीस लाख तक का कारोबार करने वाले कारोबारी देश की अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा में जुड़ेंगे। इसी तरह 75 लाख तक का कारोबार करने वाले कारोबारी महज एक फीसदी कर देकर देश की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देने वालों के तौर पर जाने जाएंगे। इतना नहीं आम आदमी की जरूरत की तमाम चीजें अब पहले से काफी सस्ती होंगी और देश के आम लोगों को इसका बड़ा फायदा मिलेगा। शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने बड़ा दिल दिखाते हुए इस कानून के लागू होने के लिए हर दल के लोगों का आभार जताया और जीएसटी को गुड एंड सिंपल टैक्स का नाम दिया। देश के लिए प्रतिबद्धता और समर्पण के चलते ही आज देश के हर नागरिक को अपने प्रधानमंत्री पर गर्व हो रहा है।