लखनऊ। गीता परिवार उ.प्र. के तत्वावधान में बुधवार को संस्कार तरंग 2017 कार्यशाला शिविर आयोजन स्कार्पियो क्लब वाटर पार्क, कुर्सी रोड, लखनऊ में किया गया। समारोह पर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता एंव समाजसेवी सुधीर शंकर हलवासिया, गीता परिवार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आशु गोयल तथा राजेंद्र गोयल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

समारोह के मुख्य अतिथि सुधीर शंकर हलवासिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज परिवार, समाज और सम्पूर्ण विश्व में सर्वत्र संस्कारो के ह्रास का अनुभव कर रहा है। कड़े सरकारी कानून भी समाज को पतन से नहीं बचा पा रहे है। इसके लिए बाल्यावस्था से ही ऐसा कुछ किया जाना चाहिए कि समाज संस्कारित हो सके। इस दिशा में परम पूज्य स्वामी गोविन्ददेव गिरी जी द्वारा स्थापित गीता परिवार अनेक वर्षो से निरन्तर बच्चों में संस्कारो का बीजोरोपण का कार्य कर रहा है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते राजधानी के जगहों-जगहों पर संस्कार पथ शिविरों का आयोजन किया गया जिसमंे बच्चों को अपनी भारतीय संस्कारो से अवगत कराया जैसे- माता-पिता को प्रणाम करना, और बच्चों को श्रीमद्भगवतगीता का पाठ, स्त्रोत, ध्यान, योगासन, खेल, प्रतियोगिताएं, रचनात्मक कार्यशाला, आत्मरक्षा के गुर भी सिखाये गये। इस शिविंर का मुख्य उद्देश्य किशोरावस्था में बच्चों को आने वाली समस्याएं एवं उपाय बताना था। उनके लिए क्या सही है और क्या गलत यह सब गीता परिवार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आशु गोयल तथा राजेंद्र गोयल ने एक जबरदस्त टाॅकशो में स्लाइड शो के जरिये बताया जायेगा। जो किशोवस्था के लिए महत्वपूर्ण होगे। जैसे- मित्रों का चुनाव, हमारे आदर्श, हमारा भोजन, हम कैसी पुस्तकें पढ़ें, मोबाइल व इन्टरनेट का उपयोग, मेरी आदर्श दिनचर्या, मेरा पहनावा व फैशन, मेरा मनोरंजन चयन, मेरी वास्तविक रूचियाँ, भाई-बहनों से मेरा सम्बन्ध मेरी ताकत या समस्या, मित्रों और परिवार में सन्तुलन, मेरी सुरक्षा, यौन शोषण व अन्य बातें इत्यादि। इस पूरे सत्र में सभी बालक-बालिकाएं अपने प्रश्न भी पूछेंगे व समाधान प्राप्त करंेगे। प्रातः सत्र में बच्चों को ध्यान करना एवं आइए जाने भारतमाता को अपने देश के प्राचीन वैभव व विज्ञानं को प्रामाणिक साक्ष्यों के साथ स्लाइड शो के माध्यम से समझाया गया। दिन में बच्चे ने वाटर पार्क के खेलो एवं स्लाइडरों का आनंद लिया। भोजन के पश्चात अनेक सत्रों में बाल संस्कार ग्रहण करने के लिए अनेक सत्रों में भाग ले रहे थे। शिविर का समापन समारोह पर गिरिजाशंकर अग्रवाल, अनुपम मित्तल, गीता परिवार के मुख्य कार्यकर्ताओं में लखनऊ संपर्क प्रमुख अनुराग पाण्डेय, सचिव रणविजय सिंह, नेहा जयसवाल, अवधेश गुप्ता ‘छोटू’, एवं शिवेंद्र मिश्र भी उपस्थित थे। पीयूष जायसवाल ने बताया कि ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में राजधानी के अनेक स्थानों पर 100 संस्कार पथ, बाल एवं व्यक्तित्व विकास शिविरों का आयोजन गीता परिवार, उप्र किया और इन सभी शिविरों में से अपनी प्रतिभा के बल पर कुछ उत्कृष्ट बच्चों को एक विशेष शिविर के लिए चुना गया। इस शिविर का नाम संस्कार तरंग रखा गया। चुने हुए लगभग 400 शिविरार्थी बालक-बलिकाओं, दो महीने से संस्कार पथ शिविर में अथक परिश्रम कर रहे एसपीटी, स्वयंसेवक एवं कार्यकर्ताओं के साथ के भाग लेगे।